21 अभ्यर्थियों ने फर्जी स्नातक और बीपीएड डिग्रियों के जरिए नौकरी हासिल की

बिना ग्रेजुएशन किए 21 अभ्यर्थी PTI बने,SOG ने दर्ज की FIR

PTI

शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में चयनित हुए 21 पीटीआई की ग्रेजुएशन की डिग्री ही फर्जी पाई गई है. अब एसओजी ने इन 21 पीटीआई के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, पीटीआई भर्ती के आवेदकों और चयनित अभ्यर्थियों के एसओजी ने दस्तावेज खंगाले तो यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पड़ताल में यह भी सामने आया कि इन्होंने बिना ग्रेजुएशन किए बीपीएड की फर्जी डिग्री लेकर नौकरी हासिल कर ली. अब एसओजी इन पीटीआई पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.

एसओजी के एडीजी वी के सिंह ने बताया कि शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में फर्जी डिग्री मामले की जांच के दौरान आवेदकों और चयनित अभ्यर्थियों के राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से दस्तावेज लेकर विश्लेषण किया गया. इस दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

एफआईआर के मुताबिक, राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 में इन सभी उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश की अरनी यूनिवर्सिटी की बीए कंप्लीट होने की डिग्री सबमिट की थी। साथ ही यूपी के शिकोहाबाद के जेएस यूनिवर्सिटी के बीपीईडी कोर्स होने की भी जानकारी दी थी। इसके बाद अरनी यूनिवर्सिटी ने अब आयोग को बीए 2016,2017,2018,201 और 2020 के छात्रों की लिस्ट दी, जिसमें इन सभी 21 उम्मीदवारों के नाम नहीं शामिल थे। ऐसे ही जेएस यूनिवर्सिटी ने भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को लिस्ट भेजी जिसमें आवेदन फॉर्म एंव चयन होने के बाद पेश की मार्कशीट में भी भिन्नता मिली।

दर्ज हुई एफआईआर

बोर्ड ने कहा कि इससे साफ होता है कि सभी अभ्यर्थियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर ग्रेजुएशन की फर्जी डिग्रियां/मार्कशीट्स और जेएस यूनिवर्सिटी प्रशासन/प्रबन्धन के साथ मिलकर बीपीएड कोर्स की बैक डेट में फर्जी डिग्रियां/मार्कशीट हासिल कर उनके जरिए पीटीआई की नौकरी हासिल की। इसके बाद इन सभी पर बोर्ड  ने इन सभी उम्मीदवारों और जेएस यूनिवर्सिटी प्रशासन/प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करा दी। बोर्ड ने इन सभी उम्मीदवारों के नाम भी जारी किए हैं।