देशनोक रेलवे स्टेशन पर बच्चों से मिले, ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की

Rajasthan

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज (गुरुवार) राजस्थान आए हैं। सुबह करीब साढ़े दस बजे बीकानेर एयरबेस पहुंचे। यहां से सीधे करणी माता मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद देशनोक में राजस्थान के शूरवीरों की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात भी की।

मोदी देशनोक में अमृत योजना के तहत बने देशनोक सहित देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन, करणी माता के दर्शन और देशनोक के पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नाल एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल हरिभाई बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे तक बीकानेर में रुकेंगे।

26 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री बीकानेर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा 26 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।