बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो IIFA इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स का 25वां संस्करण इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित होगा। जिसको लेकर तैयारियां भी जोरों शोरों से की जा रही है। गलाबी नगरी में सितारों का मेला लगेगा। शाहरुख खान से लेकर शाहिद कपूर इसमें नजर आएंगे। अवार्ड नाइट में नोरा फतेही अपने डांस से धुम मचाएगी। आईफा अवार्ड के 25 साल पूरे होने के अवसर पर इस बार शो की थीम सिल्वर इस द न्यू गोल्ड रखी गई है। वहीं, इस बार मुख्य आयोजन से पहले आईफा डिजिटल अवार्ड भी आयोजित होंगे। इस आयोजन के दौरान राजस्थान सरकार की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लॉन्च होगी। जिसके ज़रिए प्रदेश को एक प्रमुख शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई गई है।
नए अंदाज में नजर आएंगी गुलाबी नगरी
भारत में मुंबई के बाद जयपुर पहला शहर है, जहां पर आईफा अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर आईफा का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईफा समारोह में बड़े-बड़े स्टार आएंगे। अवार्ड सेरेमनी होगी, कार्यक्रम में डिजिटल अवार्ड भी दिए जाएंगे। आयोजन में राजस्थान पर्यटन, कला और संस्कृति की पूरी दुनिया में ब्रांडिंग होगी। इसी लिहाज से आयोजन की तैयारियां भी वैश्विक स्तर पर जा रही है। आयोजन में देश-विदेश के 15-हजार मेहमान शामिल होंगे। ऐसे में पर्यटन विभाग, जेडीए, नगर निगम, परिवहन और पुलिस प्रशासन ने आईफा के सफल आयोजन को लेकर कमर कस ली है।
देश विदेश से भी 15 हजार मेहमान आईफा में शामिल होने पहुंचेंगे पिंक सीटी
इस बार राजधानी जयपुर में होने वाले आइफा अवार्डस शो पर सिंगर श्रेया घोषाल फिल्म इंड्रस्टी में 25 साल पूरे करने वाले सितारों को तो करीना कपूर शोमैन राजकपूर की 100वीं जयंती पर विशेष ट्रिब्यूट देंगी। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद, कृति सेनन और नोरा फतेही भी अपनी प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को इस बार किसी फिल्म के हीरो के तौर पर नहीं, बल्कि 'सिंघम अगेन' में नेगेटिव रोल निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ नेगेटिव रोल श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है।
आपको बता दें कि राजधानी जयपुर इस बार सबसे बड़े जश्न का गवाह बनने जा रहा है। मुख्य अवार्ड कार्यक्रम को एक्टर कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर करण जौहर होस्ट करेंगे। आइफा में राजस्थान के कलाकारों को भी मौका मिलेगा। 9 मार्च को ओपनिंग एक्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के 100 कलाकर शामिल होंगे। सभी कलाकार अपनी प्रस्तुति से समां बांधेंगे। शो के टिकट की बात करें तो इसके टिकट 3000 से लेकर 1.50 लाख तक के हैं। इसमें स्टैंड से प्रीमियम बॉक्स तक शामिल है।