प्रेम चन्द बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र खींवसर में वर्तमान में 6 राजकीय विधानसभा क्षेत्र खींवसर में पर्याप्त संख्या में महाविद्यालय संचालित - उच्च शिक्षा मंत्री
Tuesday, 18 Mar 2025 13:30 pm

Golden Hind News

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र खींवसर में वर्तमान में 6 राजकीय तथा 6 निजी महाविद्यालय संचालित हैं। उन्होंने कहा कि गुणावगुण एवं वित्तीय उपलब्धता के आधार पर पांचौडी़ व हरसोलाव में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि हरसोलाव से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर ही गोटन एवं पांचला में महाविद्यालय संचालित हैं। इससे पहले  विधायक रेवन्तराम डांगा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय  महाविद्यालय खोलना राज्य सरकार की सतत प्रक्रिया है। बजट घोषणा अथवा माननीय मुख्येमंत्री घोषणा के माध्यम से प्रदेश में राजकीय महाविद्यालय खोले जाते हैं। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र खींवसर के पांचौडी़ व हरसोलाव में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जाने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विभाग में विचाराधीन नही है।