राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल परिषद के अध्यक्ष (IAS) नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम और खेल परिषद की आईडी पर मेल कर यह धमकी दी गई है। मेल में लिखा है- रेप पीड़िता के मामले में अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो हम सीएम का मर्डर कर सकते हैं। उनको काट देंगे। नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा है- टुकड़े कर काले सूटकेस में पैक कर देंगे। इसके साथ एसएमएस स्टेडियम को भी उड़ाने की धमकी दी गई। जो पिछले 8 दिनों में छठी धमकी है।
मेल में यह भी कहा गया कि अगर पुलिस हमें पकड़ती है तो हम खुद को मानसिक रूप से बीमार बताकर बच निकलेंगे। हमारे पास पहले से मानसिक बीमारी का प्रमाणपत्र भी मौजूद है। पुलिस सो रही है, कुछ नहीं कर सकती और अगर हम मासूम चेहरा बनाकर रखेंगे तो पुलिस हमें छोड़ देगी।
हम रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एसएमएस क्रिकेट स्टेडियम को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं, जिससे पुलिस का इस तरफ ध्यान जाए।
एक दिन पहले दो मेल आए थे
इससे पहले बुधवार को मेल कर दो बार धमकी दी गई थी। कल पहले मेल में लिखा था कि पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए हमारे पास भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके हॉस्पिटल भी उड़ा दिए जाएंगे। इसके बाद दिन में फिर आए दूसरे मेल में लिखा था कि
पुलिस रेप पीड़िता को न्याय दिलाए बिना ही सो रही है। 2023 हैदराबाद की लेमन ट्री होटल के दोषी की तरफ ध्यान दिलाने के लिए मैंने मेल भेजे हैं। आप उस व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर उसकी होटल एंट्री की जानकारी भी हासिल कर सकते है।
आठ दिन से लगातार मिल रही धमकी
इससे पहले 13 मई, 12 मई और 8 मई को स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई ती। 13 मई को मिले मेल में बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी।
जयपुर मेट्रो स्टेशन-ट्रेन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी
9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। जयपुर मेट्रो की मेल आईडी पर ईमेल मिला था। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन दोनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला था।
20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को मिली थी धमकी
20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की ईमेल आईडी पर मैसेज आया था। 22 फरवरी की शाम को मेल खोला तो अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी।
इससे पहले 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एयरपोर्ट पर CISF की ऑफिशियल आईडी पर मेल भेजा गया था। मेल में लिखा था- दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम...बूम...बूम। जांच के बाद टीम को कुछ नहीं मिला था।