हनुमान बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस को लपेटा, विधायक रिश्वत कांड को बताया साजिश का हिस्सा 

विधायक के रिश्वत मामले में हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- साजिश की आ रही बू...

hanuman beniwal rajkumar roat

 

 

भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जय कृष्ण पटेल की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान में सियासत तेज हो गई है। राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुई इस घटना को लेकर लगातार बयान बाजी जारी है। भारतीय आदिवासी पार्टी के बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल विधायक पटेल के समर्थन में उतारते हुए नजर आ रहे हैं। हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर भारत आदिवासी पार्टी को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है। हनुमान बेनीवाल ने इस पूरे मामले में साजिश होने की बात कही है। बेनीवाल का मानना है कि विधायक पटेल को किसी साजिश का शिकार बनाया गया है। सांसद राजकुमार रोत इस पूरे मामले में साजिश होने का संकेत दे चुके हैं और अब हनुमान बेनीवाल भी इस पूरे मामले में साजिश होने की बात कह रहे हैं। बस पूरे मामले में विधायक की गिरफ्तारी के बाद भारत आदिवासी पार्टी की ओर से एक जांच कमेटी का गठन भी किया गया है। 

BAP विधायक रिश्वत कांड को बेनीवाल ने बताया साजिश का हिस्सा 
बागीदौरा सीट से विधायक पटेल को ACB ने 4 मई को गिरफ्तार किया था। 5 मई को जयपुर की एक अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया और अब विधायक से पूछताछ की जा रही है। बाप विधायक पर एक खदान के बारे में विधानसभा में सवाल वापस लेने के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है और बताया गया है कि इसके लिए ढाई करोड़ रुपये की डील हुई थी और ये उसकी पहली किश्त थी। इस पूरे मामले में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यदि विधायक ने पैसे लिए हैं तो यह गलत बात है। वह इसकी निंदा करते हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में एक गहरे षड्यंत्र की बू आ रही है। हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर भारत आदिवासी पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पैसे लेकर सदन में सवाल पूछना एक गंभीर मामला है इस मामले में कई सांसदों की सदस्यता भी जा चुकी है। इस पूरे मामले में दूसरे पक्ष के लोगों की भी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए जिन्होंने आरोप लगाए हैं।

बेनीवाल बोले- भाजपा-कांग्रेस आदिवासी पार्टी को खत्म करने की कोशिश में लगी 
हनुमान बेनीवाल ने जहां इस पूरे मामले की निंदा की है वहीं दूसरी ओर इस मामले में षड्यंत्र की शंका भी जताई है।इससे पहले बाप सांसद राजकुमार रोत ने अपनी पार्टी के विधायक की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद साजिश का संदेह जताया था। उन्होंने मीडिया से कहा था आप देख सकते हैं कि बाप इस पूरे इलाके में कितनी जल्दी एक बड़ी पार्टी हो गई और इसने बड़े नेताओं को घर बिठा दिया है। तो ये स्वाभाविक है कि वो षड्यंत्र करेंगे। आपको बता दे की इस पूरे मामले में भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत की ओर से पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। रोत ने कहा कि यह पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए असफल प्रयास मात्र है। इस पूरे प्रकरण में सरकार और जांच एजेंसी की भूमिका संदेहापस्द है। पूरे प्रकरण की वास्तविकता का पता लगाने के लिए पांच सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी शीघ्र ही पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेषित करेगी। इसके बाद पार्टी अपना अगला कदम तय करेगी।