भारत ने कहा- आतंकवाद को फंडिंग करना खतरनाक

IMF ने पाकिस्तान को ₹12 हजार करोड़ का लोन दिया

IMF-approved-Loan-to-Pakistan

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान को 12 हजार करोड़ लोन दे दिया है। पाकिस्तान को यह लोन क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन प्रोग्राम के तहत दिया गया। साथ ही एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी ने 60 हजार करोड़ के लोन के लिए पहली समीक्षा को भी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद  पाकिस्तान क 8,542 करोड़ रुपये मिलेंगे। जिसे लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई और वोटिंग से भी इनकार कर दिया।  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस फैसले पर संतोष जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने IMF की इस मंजूरी का स्वागत किया है.

आतंकवाद को पैसे देना खतरनाक

एक तरफ जहा पूरा विश्व पाकिस्तना को आतंकिस्तान के रूप में स्वीकार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आईएमएफ का पाकिस्तान के लिए फंड़िग करना बेहद चौकाने वाला है। जिसे लेकर भारत ने कहा पाकिस्तान इस पैसों का प्रयोग सीमा पार आतंक को बढ़ावा देने के लिए करता है। भारत ने इस बेलआउट पैकेज के खिलाफ अपनी चिंता और विरोध भी दर्ज कराया था, लेकिन आईएमएफ के अधिकारियों ने पाकिस्‍तान को लोन की पहली किस्‍त देने पर सहमति जता दी.

पाकिस्तान को चौतरफा घेरने की तैयारी में भारत

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह आईएमएफ समेत ग्लोबल मल्टीलैटरल एजेंसियों (वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक) से पाकिस्तान को दिए गए फंड और लोन पर पुनर्विचार करने के लिए कहेगा, क्योंकि भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी राज्य को कूटनीतिक रूप से घेरना चाहता है। पहलगाम हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे।