भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के तालिबान शासन में कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से बात की है। यह बातचीत भारत और तालिबान के बीच पहला मंत्री स्तरीय संपर्क है। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच इस बातचीत का बहुत महत्व है।
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ फोन पर बात की। इस बातचीत में भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के कोशिशों का भी जिक्र हुआ। पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि भारत ने अफगानिस्तान को भी मिसाइलों से निशाना बनाया था। भारत ने इसे सिरे से खारिज किया था। यह भारत और अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासन के बीच पहली मंत्री स्तरीय बातचीत है।
पहलगाम हमले की तालिबान ने की थी निंदा
विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी मुत्ताकी के साथ अच्छी बात हुई। जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि वह पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उनकी ओर से की गई भर्त्सना को सराहते हैं। साथ ही उन्होंने आधारहीन रिपोर्ट के जरिए दोनों देशों के बीच अविश्वास पैदा करने की कोशिशों को मुत्ताकी की ओर से खारिज किए जाने का स्वागत किया। जयशंकर ने लिखा कि अफगान लोगों के साथ पारंपरिक दोस्ती को रेखांकित किया गया।
पारस्परिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
इसके साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि इस सहयोग को आगे कैसे लेकर जाया जा सकता है। इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारतीय मिसाइल के अफगानिस्तान में हिट होने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सब जानते हैं कि पिछले डेढ़ साल से अफगानिस्तान पर कौन हमले कर रहा है।
भारत और तालिबान के बीच बढ़ रहे रिश्ते
28 अप्रैल को विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी आनंद प्रकाश ने मुत्ताकी से मुलाकात की थी। भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव के बीच भारतीय प्रतिनिधिमंडल काबुल गया था जहां द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग को लेकर चर्चा हुई थी। जनवरी में विदेश सचिव विक्रम मिस्री और मुत्ताकी की मुलाकात हुई थी। बीते कुछ समय से भारत, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता न देकर भी इंगेज करने को लेकर आगे बढ़ रहा है।
पाकिस्तान की धड़कन बढ़ाने वाली बातचीत
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से एस जयशंकर की यह बातचीत पाकिस्तान की धड़कने बढ़ाने वाला है. क्योंकि भारत-पाक सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर भारत द्वारा मिसाइल हमले की झूठी खबर फैलाई थी. जिसका भारत ने तब भी खंडन किया था और आज जब अफगान के विदेश मंत्री से बात हुई तो उन्होंने भी इसे गलत खबर ही बताई.
पाकिस्तान के दावे को अफगान के रक्षा मंत्री ने भी किया था खारिज
पिछले सप्ताह अफगानिस्तान ने भारत द्वारा अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमले करने के पाकिस्तानी आरोपों को “निराधार” करार दिया था. अफगान मीडिया आउटलेट हुर्रियत रेडियो के साथ 10 मई को एक साक्षात्कार में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खवारजमी ने पाकिस्तान के इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया था कि भारत ने अफगान धरती पर मिसाइल हमला किया है, और ऐसे दावों को झूठा और निराधार बताया था.