पाकिस्तान के जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति को 16 मई को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था वह पांच दिन की पुलिस रिमांड मे थी. और गुरुवार सुबह करीब 9 बजे हिसार पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और फैसले में उसकी 4 दिन की रिमांड और बढ़ा दी गयी. हिसार पुलिस के अलावा NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है। NIA सोर्सेज के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका की जांच की जा रही है. NIA उसे पहलगाम भी ले जा सकती है। यह शक इसलिए गहराया, क्योंकि पहलगाम हमले से पहले कश्मीर में ज्योति ने उन्हीं जगहों के वीडियो बनाए, जहां सेना की तैनाती नहीं थी।
आखिरी बार दानिश से मिली थी
बताया जा रहा है की ज्योति आखिरी बार पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मिली थी और जाँच के दौरान उसने स्वीकार किया है की 2023 में वह दो बार पाकिस्तान गयी थी और वहा उनकी मुलाकात दानिश के परिचित अली आवाहन से हुई थी जिन्होंने उनकी रुकने की व्यवस्था की थी. हालांकि, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है जो यह सुझाव देता हो कि ज्योति ने रक्षा या रणनीतिक जानकारी साझा की थी। साथ ही, उनके किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का भी कोई प्रमाण नहीं मिला है।
ज्योति ने पहलगाम आतंकी हमले से किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकारा
जांच एजेंसियों के सोर्सेज के मुताबिक ज्योति ने कहा कि अगर उसे कुछ छिपाना होता तो वह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों अपलोड करती। जब उससे पूछा गया कि बॉर्डर एरिया के वीडियो क्यों बनाए तो ज्योति ने कहा कि उस पर लाइक और कमेंट ज्यादा आते थे। ज्योति ने पहलगाम आतंकी हमले से किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार कर दिया। ज्योति यही कहती रही कि पाकिस्तान से पहले उसने अपने देश में कई अच्छी जगहों के वीडियो बनाए। वह सिर्फ वहां की अच्छी चीजें दिखाती थी।
ज्योति की गिरफ्तारी को लेकर हिसार पुलिस के दावे
- पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर्स के संपर्क में थी: हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने कहा- 16 मई को जब हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह PIOs यानी पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिसर्स के संपर्क में थी। उसने कुछ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। ज्योति की जांच हिसार पुलिस कर रही है। उसकी हिरासत भी हमारे पास है। कुछ केंद्रीय जांच संस्थाएं आरोपी से समय-समय पर पूछताछ कर रही हैं।
- सैन्य जानकारी तक ज्योति की पहुंच नहीं: हिसार के SP शशांक ने आगे कहा- अब तक की जांच में यह सामने नहीं आया है कि आरोपी ज्योति की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच नहीं थी। पुलिस ने जिन मोबाइल-लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया था, उनकी फोरेंसिक लैब से एनालिसिस जारी है। इसका परिणाम अभी हिसार पुलिस को नहीं सौंपा गया।
- आतंकी संगठन से संपर्क नहीं, शादी या धर्म परिवर्तन जैसी बात नहीं: SP शशांक ने कहा कि आरोपी ज्योति को यह पता था कि कुछ लोग पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के ऑफिसर्स हैं, इसके बावजूद वह उनसे बात कर रही थी। हालांकि आरोपी ज्योति किसी आतंकी संगठन के सीधे संपर्क में थी, ऐसी बात अभी जांच में सामने नहीं आई है। वहीं आरोपी के किसी पाक इंटेलिजेंस अफसर से शादी या धर्म परिवर्तन करने के बारे में भी कोई तथ्य सामने नहीं आया है।
editor- Lalita Choudhary