सुनीता और बुच बहुत जल्द धरती पर वापस लौटेंगे

धरती पर लौटेंगे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

sunita wiiliams

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का इंतजार अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. क्रू-10 की टीम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुकी है. सुनीता और बुच बहुत जल्द धरती पर वापस लौटेंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो सुनीत करीब 9 महीने बाद धरती पर कदम रखेंगी. जून 2024 में वह केवल 8 दिन के लिए अंतरिक्ष गई है. मगर उनकी वापसी करीब 287 दिन बाद होगी.

क्रू-10 टीम आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मर की जगह लेगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो सुनीत करीब 9 महीने बाद धरती पर कदम रखेंगी. जून 2024 में वह केवल 8 दिन के लिए अंतरिक्ष गई है. मगर उनकी वापसी करीब 287 दिन बाद होगी. कहा जा रहा है कि तीन से चार दिन में सुनीता धरती पर वापस लौटेंगी. 5 जून 2024 को उन्होंने बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी.

शुक्रवार को लॉन्च किया गया था क्रू-10 मिशन

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए NASA-SpaceX ने शुक्रवार को क्रू-10 मिशन लॉन्च किया था. फाल्कन 9 रॉकेट के दरिए इस मिशन को लॉन्च किया था. इससे पहले बुधवार को इस मिशन को लॉन्च किया गया था लेकिन सिस्टम में कुछ गड़बड़ी की वजह से इसकी लॉन्चिंग रोकनी पड़ी थी. शुक्रवार को इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. दुनिया सुनीता और बुच के धरती पर वापस लौटने का इंतजार कर रही है.