सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल दिखे एक साथ, तस्वीर ने मचाई सियासत में हलचल...

सचिन पायलट के साथ नजर आए हनुमान बेनीवाल, तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल 

sachin

एक तस्वीर क्या कुछ नहीं बोल सकती, एक तस्वीर से राजस्थान की सियासत में हलचल पैदा हो सकती है। एक तस्वीर सियासत में नई बहस शुरू कर देती है। और इन दिनों राजस्थान की सियासत में भी एक तस्वीर ने सियासी बहस शुरू कर दी है। सियासत की इस नई तस्वीर में राजस्थान के दिग्गज नेताओं का साथ आना काफी कुछ बया कर रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं तो हनुमान बेनीवाल चुप्पी साधे हुए चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस तस्वीर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी है जो पायलट के साथ हंसते हुए नजर आए। सांसद मुरारी लाल मीणा भी तस्वीर में दिखाई दिए। राजस्थान की सियासत में यह तस्वीर काफी कुछ बयां कर रही है। यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि सचिन पायलट के साथ हनुमान बेनीवाल है। वैसे तो सचिन पायलट और सांसद हनुमान बेनीवाल को सियासी विरोधी माना जाता है। अक्सर हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट को लेकर बयान बाजी करते हुए देखे जाते हैं। लेकिन इस तस्वीर में जो नजारा दिख रहा है उसे देखकर तो लगता है कि कुछ तो खास है तभी तो यह दिग्गज एक साथ है।

हनुमान बेनीवाल ने कई बार किए हैं पायलट पर सियासी हमले
सांसद हनुमान बेनीवाल अक्सर सचिन पायलट को लेकर विवादित बयान बाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि सचिन पायलट कभी भी हनुमान बेनीवाल के बयानों का जवाब नहीं देते हैं। अब सियासत को हैरान कर देने वाली एक तस्वीर में दोनों नेता एक साथ नजर आए जहां नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सचिन पायलट किसी बात पर खुलकर हंस रहे हैं। तो हनुमान बेनीवाल इन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं। जैसे ही यह तस्वीर सामने आई सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस तस्वीर को लेकर राजनीतिक जानकार अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल सांसद बेनीवाल सचिन पायलट पर कई सियासी हमले कर चुके हैं ऐसे में दोनों नेता एक दूसरे के बगल में बैठे हुए नजर आए तो सियासत भी हैरान हो गई। सियासी जानकार इसे लेकर कोई बड़ा सियासी संदेश भी मान रहे हैं। यह तस्वीर विधायक अभिमन्यु पूनिया के शादी समारोह की है।‌ जहां रिसेप्शन समारोह में सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल और नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए थे। सांसद मुरारी लाल मीणा भी सचिन पायलट के साथ दिखाई दिए। लेकिन सबसे बड़ी बात यह थी कि सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल दोनों एक साथ एक दूसरे के बगल में बैठे हुए दिखाई दिए।

सचिन पायलट के साथ हनुमान बेनीवाल को देख सियासत में चर्चाओं का दौरा शुरू 
सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल जब साथ बैठे हुए नजर आए तो यह बात भी जाहिर है कि दोनों के बीच सियासी हंसी मजाक जरूर हुआ होगा। इस दौरान सचिन पायलट के सामने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने हंसते-हंसते हाथ जोड़ लिए ‌ वहीं हनुमान बेनीवाल दोनों को देखकर मुस्कुराते रहे। गहलोत सरकार के दौरान हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को लेकर खूब बयान बाजी की थी। यहां तक की हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ज्वाइन करने का न्योता भी दे दिया था। हालांकि सचिन पायलट ने कभी भी हनुमान बेनीवाल के बयानों पर पलटवार नहीं किया और ना ही कभी किसी प्रकार की बयान बाजी की। जब सचिन पायलट ने बेनीवाल के किसी भी बयान को तवज्जो नहीं दी तो हनुमान बेनीवाल पायलट पर जमकर बरसे। हनुमान बेनीवाल ने तो यहां तक कह दिया था कि सचिन पायलट का कोई वजूद नहीं है। वह तो केवल अपने स्वर्गीय पिता राजेश पायलट की वजह से जाने जाते हैं। राजस्थान में हुए उपचुनाव के बाद भी हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर बयान बाजी की थी और सचिन पायलट को अपने बलबूते चुनाव लड़ने के लिए कहा था। हालांकि अब जब से दोनों की तस्वीर एक साथ सामने आई है उसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट्स भी कर रहे हैं।  एक यूजर्स ने लिखा माहौल कुछ अलग है। एक अन्य यूजर्स ने लिखा ये जोड़ी अगर साथ आ जाए तो राजस्थान की तस्वीर एवं तकदीर दोनों बदल सकती है।