जयपुर 21 मई को अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान हीटवेव से पश्चिमी राजस्थान सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आया है. राजस्थान में गर्मी के इस विकराल रूप के कारण ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. तापमान में इस बढ़ोतरी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को भीषण लू का असर देखा गया. खासकर पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर हीटवेव से लेकर तीव्र हीटवेव जैसी स्थितियां बनी हुई हैं. वहीं, पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी हीटवेव के लक्षण देखे गए हैं. आज विशेष रूप से उत्तर-पश्चिमी जिलों जैसे ,चूरू और पिलानी में तापमान लगभग 47 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य से काफी अधिक है.
धाैलपुर में महिला की मौत
धौलपुर जिले में बुधवार रात को आंधी-तूफान से बरेठा खुर्द गांव में एक पेड़ टूट कर गिर गया। जिसके नीचे दबने से महिला राजकुमारी 36 पत्नी रामनाथ ठाकुर निवासी बरेठा खुर्द की मौत हो गई। धौलपुर जिले में देर रात को आंधी तूफान से कई जगह बिजली के पोल गिर गए। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि- भीषण गर्मी से 25 मई के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। नौतपा के दिनों में 25-26 मई से अरब सागर में एक बड़ा वेदर सिस्टम एक्टिव होगा।
श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा गर्मी
पिछले 24 घंटे का माैसम देखे तो राजस्थान के अधिकांश हिस्से तेज धूप और हीटवेव की चपेट में रहे। सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिलानी में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 46.8 और बीकानेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों में आज जबरदस्त गर्मी रही, जिसके चलते यहां अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति रही। भीषण गर्मी को देखते हुए उत्तर और पूर्वी राजस्थान के सभी शहरों में स्थानीय प्रशासन ने पानी का छिड़काव करवाया।